
गदरपुर। जागृति एक नई पहल संस्था द्वारा क्षेत्र के एसएस पब्लिक स्कूल में नगर स्तरीय विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना द्वारा फीता काटकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के करीब 15 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना भाषण दिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों गिरीश चंद दुबे व सुपद कुमार मंडल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया। सीनियर वर्ग में एसएस पब्लिक स्कूल के अभय ने प्रथम ,सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गुरप्रीत पाल ने द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा रिया ढाली ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। जूनियर वर्ग में सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रियांशी ने प्रथम स्थान ,सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदित्य ने द्वितीय तथा रेड रोज कॉन्वेंट की छात्रा दीपांशी ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। जागृति संस्था द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी लाल मोहम्मद उर्फ लाल बादशाह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर प्रदान करना भी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी पृथ्वी बजाज ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देती हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि लाल मोहम्मद उर्फ लाल बादशाह व विशिष्ट अतिथि पृथ्वी बजाज का जागृति एक नई पहल संस्था के अध्यक्ष विजय अरोरा, संयोजक राकेश भुड्डी व महामंत्री आकाश अरोरा द्वारा अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एस पब्लिक स्कूल के एम डी दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा की गई। इस दौरान मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुकेश पाल को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर एस एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य परविंदर सिंह,पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश कंबोज,
भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़, महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष अभिषेक वर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू भुड्डी,पूनम ग्रोवर,जागृति संस्था के संरक्षक रमेश काम्बोज, संगठन मंत्री किशन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय शर्मा,मंत्री स्नेहिल कालरा,अंकुर अरोरा, मीडिया प्रभारी विपुल प्रजापति, सदस्य पारस भुड्डी,दीपक अरोरा नेत्रपाल चौधरी सहित सभासद अश्विनी कुमार,मुकेश चावला, युवा समाजसेवी आकाश कोचर, गदरपुर महाविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।











