Spread the love


खटीमा के ग्राम पंचायत झनकट में रीता बोर की अध्यक्षता में वैदिक जनमानस हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच का संचालन पी एल बी गीता शर्मा द्वारा किया गया और ग्रामीणों को गीता शर्मा द्वारा विधिक से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई व लीगल क्लीनिक द्वारा सहायताओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया नालसा असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015 के संबंध में विधिक जनमानस हेतु जागरूकता कैंप के माध्यम से ग्रामीणों को अन्य जानकारी देकर पैनल अधिवक्ताओं द्वारा व पी0एल0बी द्वारा विधिक से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं की जानकारी दी लीगल व क्लिनिको की जानकारी और उनके द्वारा ग्रामीणों की सेवाओं व सहायताओं के बारे में अन्य जानकारी देकर पैनल अधिवक्ता राष्ट्रीय अदालत स्थाई अदालत व नालसा टोल नंबर फ्री0 – 15100 इत्यादि जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

You missed

You cannot copy content of this page