Spread the love

गदरपुर । नगर एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित मोनाड पब्लिक स्कूल में आयोजित यूनिवर्सिटी एजुकेशन फेयर में छात्रों को स्नातक की शिक्षा का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ । मोनाड पब्लिक स्कूल में 4 दिसंबर को एक भव्य मेगा यूनिवर्सिटी एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया । इस मेले में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी ,चितकारा यूनिवर्सिटी, माइंड पावर यूनिवर्सिटी, स्वामीरामा हिमालयन यूनिवर्सिटी जॉली ग्रांट, यूपीईएस बेनेट यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, फोनिक्स ग्रुप, पीसीयू, एम आई टी,डीबीएस आल्पिन ग्रुप और सिक्स सिग्मा ग्रुप जैसी नामी संस्थाओं ने भाग लिया । छात्रों को इंजीनियरिंग ,मैनेजमेंट, मेडिकल, पैरामेडिकल ला, ला फार्मेसी, आई टी, एग्रीकल्चर और मास कम्युनिकेशन जैसे विभिन्न कोर्सों का पूरा विवरण, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति तथा प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारियां दी गईं । विश्वविद्यालय के आयोजकों ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सही मार्गदर्शन करना है और एक ही स्थान पर विभिन्न विश्वविद्यालयों की जानकारी उपलब्ध कराना है, अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के भविष्य के लिए उपयोगी बताया। इस मौके पर मोनाड पब्लिक स्कूल के अधिकारी और स्टाफ के अलावा छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

You missed

You cannot copy content of this page