
सितारगंज 14 तारीख से चल रहे लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का धरना हुआ स्थगित इस मौके पर सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही तो वही उपस्थित जिला अध्यक्ष रुक्मणी धामी ने बताया कि हमारे ₹1600 बढ़ाए गए थे जिससे हम संतुष्ट नहीं है और इसी को लेकर हम यहां से देहरादून गए थे जिस पर हमें आश्वासन दिया गया है कि आगे आने वाली सैलरी में आपको लगभग पांच हजार रुपए बड़ा कर दिए जाएंगे और इसी आश्वासन पर आज हमारे द्वारा यह धरना स्थगित किया गया है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम आगे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होंगे पर किसी भी महिला कर्मचारी के साथ गलत नहीं होने देंगे हम चाहते हैं कि हम जितनी मेहनत करते हैं कम से कम उस हिसाब से हमारे को मानदे मिलना ही चाहिए वहीं उपस्थित अनीता रानी ने भी कहा कि जब हम रात दिन मेहनत करते हैं तो हमारा मानदे हमें हिसाब से ही मिलना चाहिए।










