Spread the love


सितारगंज सिसौना डिग्री कॉलेज में 7 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का पुनः मतदान

सितारगंज। सिसौना डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से चल रहा असमंजस आखिरकार समाप्त हो गया है। नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण फैसले के बाद कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। कोर्ट ने अध्यक्ष पद पर 7 फरवरी को पुनः मतदान कराने के आदेश जारी किए हैं।

फैसले के बाद कॉलेज में मौजूद छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी जाहिर की। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष तुषार शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी समय से भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन माननीय हाईकोर्ट ने न्याय करते हुए इसका समाधान कर दिया।
उन्होंने कहा, “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। हमारे अधिवक्ता विकास बहुगुणा जी ने पूरी मजबूती के साथ हमारा पक्ष रखा और आखिरकार सत्य की जीत हुई है।”

वहीं अध्यक्ष पद की उम्मीदवार राजविंदर कौर ने हाईकोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए न्यायालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय छात्रों के हित में है और अब निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सकेगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कॉलेज प्रशासन निर्धारित तिथि पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से मतगणना सुनिश्चित करेगा।

छात्रों का कहना है कि यह फैसला छात्र हितों की जीत है और अब कॉलेज में छात्र नेतृत्व का चयन पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। कॉलेज परिसर में फैसले के बाद से ही उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।

You missed

You cannot copy content of this page