
गदरपुर । सरकारी भूमि पर दिनों दिन बढ़ रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका के अनुपालन के दौरान सिंचाई विभाग की टीम ने कुलवंत नगर नहर पर किए गए 26 अतिक्रमण चिन्हित करते हुए लाल निशान लगाए । इस दौरान अतिक्रमणकारी भवन स्वामियों को नोटिस देकर 15 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए । बुधवार को एई एचसी जोशी और जेई अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने ग्राम मजरा शीला पहुंचकर कुलवंत नगर नहर की पटरी की पैमाइश की टीम ने नहर की पटरी पर 26 अतिक्रमण चिह्नित किये, टीम ने लाल रंग से निशान लगाकर अतिक्रमणकारियों को 15 दिन में सिंचाई विभाग की भूमि को खाली करने का नोटिस थमाया एई एचसी जोशी ने बताया कि निर्धारित समय अवधि में अगर लोग अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया जाएगा उन्होंने बताया,अन्य स्थानों पर भी सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर उनको हटाया जाएगा । टीम में जिलेदार बच्ची सिंह,सींच पर्यवेक्षक अतुल कुमार,भरत प्रजापति,पूरन सिंह,गोपाल सिंह आदि शामिल रहे ।










