Spread the love

  • रैन बसेरा, सुलभ शौचालय और अलाव का किया औचक निरीक्षण

रूद्रपुर। नगर निगम की सेवाओं और व्यवस्थाओं को लेकर महापौर विकास शर्मा एक बार फिर एक्शन मोड में नज़र आए। बुधवार शाम उन्होंने अग्रसेन चौक के निकट स्थित रैन बसेरा, सुलभ शौचालय और निगम द्वारा जलाए जा रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुलभ शौचालय की साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली, जिस पर महापौर का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। महापौर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनहितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

महापौर विकास शर्मा बुधवार देर शाम सहायक नगर आयुक्त राजू नवियाल सहित निगम टीम के साथ अचानक रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने वहां की सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। बिस्तरों की स्थिति, प्रकाश व्यवस्था, पानी की उपलब्धता और सुरक्षा से जुड़े इंतज़ामों को स्वयं परखा। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए और लाभार्थियों की सुविधा सर्वाेपरि होनी चाहिए। महापौर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही उजागर होने पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इसके बाद महापौर ने सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया, जहां गंदगी और अव्यवस्था देखकर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता के मुद्दे पर लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने कर्मचारियों को तुरंत साफ-सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए और संचालन में जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की बात भी कही।

महापौर ने ठंड से राहत देने के लिए नगर निगम द्वारा जलाए जा रहे अलावों की भी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए निगम ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है और इसे नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो, इसलिए टीम को चौकस रहकर व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

You missed

You cannot copy content of this page