Spread the love

सितारगंज कंप्यूटर विषय आईटीआईपीएम श्री आदर्श राजकीय इंटरकॉलेज के कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले आईटी कंप्यूटर विषय के तहत पंजाब नेशनल बैंक का शैक्षिक भ्रमण किया जहां बैंक के सीनियर मैनेजर श्री प्रहलाद सिंह राणा एवम श्री संदीप जी ने सभी बच्चों को बैंकिंग की आधुनिक तकनीकों, ऑनलाइन लेन-देन, निवेश शिक्षा तथा डिजिटल कार्यप्रणाली की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर श्री दीपेंद्र नेगी एवं व्यावसायिक शिक्षक मोहम्मद सलमान और सचिन शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने बैकिंग क्षेत्र से जुड़ी बारीकियों को करीब से समझा और कर्मचारियों से संवाद कर वास्तविक कार्यप्रणाली को जाना। छात्रों ने ऑनलाइन सेवाओं, खाते संचालन, भुगतान प्रणाली तथा डिजिटल निवेश से संबंधित कई अहम जानकारियां प्राप्त कीं, जिससे उनके ज्ञान और कौशल में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शरद चंद्र पंत ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर और तकनीक आधारित बैंकिंग कार्यों से अवगत कराना है, ताकि भविष्य में वे न केवल रोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बन सकें बल्कि डिजिटल युग की आवश्यकताओं को भी अच्छे से समझ सकें। प्रधानाचार्य ने ऐसे शैक्षिक भ्रमणों को छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए जरूरी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

You missed

You cannot copy content of this page