
उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन, श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन का सार है,यह हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने का साधन है,श्रीमद् भागवत कथा के सुनने मात्र से ही मनुष्य के जीवन का कल्याण संभव है, श्रीमती शर्मा फौजी मटकोटा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रही थी l इससे पूर्व यहां पहुंचने पर श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ममता रानी ने निगम पार्षद गौरव गिरी के साथ श्रीमद् भागवत कथा के व्यास का तिलक कर, उन्हें पीत वस्त्र डालकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, बाद में कथा व्यास द्वारा भी श्री शर्मा, श्रीमती शर्मा, ममता रानी, और गौरव गिरी का माला पहनाकर और उनका तिलक कर,उन्हें आशीर्वाद दिया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण और आयोजन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे l










