Spread the love

सितारगंज गंगा स्नान के शुभ अवसर पर चिकाघाट सितारगंज के मेले में जनमानस जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए विधिक निशुल्क सुविधाओं हेतु विधिक स्टॉल का आयोजन किया गया गंगा स्नान मेले में आए हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा विधिक की जानकारी देकर जागरूक किया और कानूनी सरल ज्ञान माला पुस्तक वितरण करके राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत के बारे में विस्तार बात कर बाल यौन शोषण दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम के लिए उपाय तथा निशुल्क अधिवक्ता महिलाओं के अधिकार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विकलांग लोगों के अधिकार आदि के बारे में जानकारी देकर जनमानस लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किया गया lगंगा स्नान पर्व के अवसर पर विधिक निशुल्क स्टॉल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया इस मौके पर पी एल बी -गीता शर्मा, पी एल बी- मुकेश चंद आदि उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page