Spread the love


गदरपुर । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक दिनांक 1 दिसंबर 25 को श्री अशोक सेठी की अध्यक्षता में नवीन अनाज मंडी सभागार में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए । यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ने बताया कि धान की बकाया क्रय केंद्रों की धनराशि का भुगतान शीघ्र करवाए जाने ताकि किसान फसल की बुवाई समय से करवा सके, आवारा पशुओं द्वारा रोजाना दुर्घटना हो रही है किसानों की फसलों का नुकसान रोके जाने, आवारा पशुओं के लिए गौशाला का शीघ्र निर्माण एवं शुरुआत करवाए जाने, सोसाइटियों द्वारा किसानों को यूरिया के साथ जो अन्य उत्पाद जबरदस्ती दिए जा रहे हैं उस पर रोक लगाए जाने, वर्ग 4 एवं वर्ग पांच की भूमि, जिस पर किसान का कब्जा है, पूर्व की भांति नजराना लेकर भूमिधरी अधिकार दिए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए । इस मौके पर अशोक कुमार सेठी,टाहला राम, गुरनाम चंद,बलवीर चंद,सरदार सिंह,प्रीत सिंह,लुकमान अहमद, जसवीर सिंह,गुरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह,धर्मपाल,गुरमीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page