Spread the love


गदरपुर । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर के आदेश,श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण में संदिग्धों की चेकिंग व उनके विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 19.12.2023 की रात्रि मजरशीला गदरपुर से अभियुक्तगण भोलासिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम बजर पट्टी पावर हाउस मजराशीला थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,राजू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 उपरोक्त से 06 गिलटे खैर प्रकाष्ठ,6 अदद गिलटे शीशम ,1 अदद बड़ा इलेक्ट्रॉनिक तराजू व कटर मशीन के साथ पकड़ लिया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत करते हुए हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गदरपुर पर मु0अ0स0 291/23 U/S 26 F.act दर्ज किया गया । अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम मैं थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ,उ0 नि0 बसंत प्रसाद ,कानि0 दर्शन सिंह,इरशाद उल्ला शामिल रहे ।

You missed

You cannot copy content of this page