
शक्तिफार्म ग्राम बैकुंठपुर लगभग 70 वर्ष के मदन चंद की मृत्यु करंट लगने के कारण बताई जा रही है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरंची वाईन ने बताया कि 70 साल के मदन चंद अपने जानवरों के लिए पत्ते काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था पत्ते काटते समय अचानक पेड़ की टहनी 11 000 वाट की चल रही लाइन पर लग गई और करंट लगने के कारण मदन चंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना विद्युत विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरंची वाईन ने कहा कि हम चाहते हैं विद्युत विभाग और सरकार मृतक मदन चंद के परिवार को मदद करें मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।










