Spread the love

शक्तिफार्म ग्राम बैकुंठपुर लगभग 70 वर्ष के मदन चंद की मृत्यु करंट लगने के कारण बताई जा रही है वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरंची वाईन ने बताया कि 70 साल के मदन चंद अपने जानवरों के लिए पत्ते काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था पत्ते काटते समय अचानक पेड़ की टहनी 11 000 वाट की चल रही लाइन पर लग गई और करंट लगने के कारण मदन चंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसकी सूचना विद्युत विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिरंची वाईन ने कहा कि हम चाहते हैं विद्युत विभाग और सरकार मृतक मदन चंद के परिवार को मदद करें मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You cannot copy content of this page