Spread the love


गदरपुर । किसान सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर पूजा दत्त और उपाध्यक्ष पद पर फरहा नाज निर्विरोध निर्वाचित हुए । सहकारी समिति के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को पछाड़ दिया । निर्वाचन अधिकारी अरमान अली ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए पूजा दत्त और उपाध्यक्ष पद पर फरहा नाज ने नामांकन दाखिल किया था । किसी अन्य दावेदार के मैदान में नहीं होने पर दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है । दोनों ने निर्वाचन का श्रेय कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह को दिया और कहा कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा, किसानों को समय पर खाद और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा । इस दौरान शैलेंद्र शर्मा,दिलीप सिंह, अमरीक सिंह,गुरविंदर सिंह विर्क,इंद्रपाल सिंह,सुरेश कंबोज, मोहम्मद शादाब,सुरजीत सिंह, अहमद हसन,सरबजीत सिंह आदि थे ।

You cannot copy content of this page