Spread the love

रुद्रपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सेजनी विकासखंड में रविकांत वर्मा के आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में कृषक बन्धुओ को कृषि विभाग के संबंध में विस्तार रूप से जानकारियां उपलब्ध कराई गई तथा किसी विभाग की योजनाओं से उन्हें रूबरू भी कराया गया ।वहीं कृषि विभाग से अनुदान पर मिले ट्रैक्टर की चाबी लाभार्थी प्रतीक वर्मा को दीपेंद्र चौधरी व राजेश शुक्ला द्वारा प्रदान की गई कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा कृषकों के कृषि के सम्बंध में प्रश्नों के उत्तर विभाग द्वारा दीये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश शुक्ला पूर्व विधायक द्वारा की गई कार्यक्रम की रूपरेखा व आयोजन भारत भूषण शुक्ला व सचिन वर्मा द्वारा की गई सभी क्षेत्र वासियों से कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंशा की ओर सफल आयोजन हेतू सभी को बधाई भी दी।
कार्यक्रम में दीपेंद्र चौधरी, सचिव, कृषि एवं सैनिक कल्याण उत्तराखंड,Dr.अभय सक्सेना, सह निदेशक कृषि विभाग उत्तराखंड,पी के सिंह,zto,Dr.अजय कुमार वर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी, उधम सिंह नगर Dr.भावना जोशी, मुख्य उद्धयान अधिकारी,उधम सिंह नगर अमित कुमार, कृषि एवं भूमि सुधार रुद्रपुर,शशिकमल, कृषि एवं भूमि सुधार काशीपुर,विधि उपाध्याय शुक्ला, कृषि एवं भूमि सुधार रुद्रपुर,रविंद्र जीत सिंह, उद्धयान विभाग रुद्रपुर,रविकांत वर्मा अध्यक्ष आत्मा परियोजना,सुशील यादव,राजेश तिवारी उपाध्यक्ष भाजपा ,मयंक तिवारी, उपाध्यक्ष युवा भाजपा,धीरेंद्र मिश्राउपाध्यक्ष किसान मोर्चा,दीपक मिश्रा प्रधान,इंद्रजीत सिंह,श्री भगवान,दलबीर सिंह,बलकार सिंह,श्रीमतीआशा,मोहिनी,रेखा ,रामगिरी,आदि लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page