
काशीपुर -बहुउद्देश्यही उत्तरी किसान सेवा सहकारी लिमिटेड के चुनाव मे मानपुर निवासी ललित चुघ को उप सभापति बनाया गया है!चुनाव मे चुघ की साफ छवि के चलते निर्विरोध मेंबर चुना गया!चुघ के निर्विरोध चुने जाने पर समिति के चुनाव मे वाइस चेयरमेन के पद से नवाजा गया है!चुघ के उप सभापति बनने पर चुघ को भाजपा नेता महेंद्र सिंह, राम मेहरोत्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि कुमार, जय सिंह गौतम, राजकुमार,विवेक अग्रवाल व अन्य परिचित मित्रो द्वारा शुभकामनायें प्रदान की गईं है!










