Spread the love


गदरपुर । नगर के मुख्य बाजार में आरडीएसएल की ओर से बिजली के खभों की केबिल बदलने का कुछ लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर जेई ने थाने में पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की । वहीं इस कार्य के चलते 8 घंटे विद्युत कटौती जारी रही मंगलवार को नगर के मुख्य बाजार में चीनी मिल स्थित 33/11 केवी उप संस्थान के तहत आरडीएसएल की ओर से केबिल बिछाने का कार्य किया जा रहा था मनिहारी गली के सामने वाली गली में कर्मचारी केबिल बिछाने के लिए गए तो कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया,वहां मौजूद जेई सुभाष आर्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया परंतु वह विरोध पर अड़े रहे,वहीं केबिल बिछाने के कार्य की वजह से थाने वाली गली से लेकर पुनियानी गली तक करीब 8 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही,इससे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा,जेई ने तहरीर देकर पुलिस से अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया कि केबिल बिछाए जाने के बाद उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

You cannot copy content of this page