Spread the love

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग – अलग जगह से आये लोगो को समस्या को सुना व त्वरित मौके पर संबधित अधिकारियो से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या का निराकरण करवाया,विधायक कार्यालय पर नाली, खड़ंजे,विद्युत पोल, वृद्धवस्था पेंशन, राशन कार्ड जैसे समस्या को लेकर लोग पहुँचे थे, वही विधायक अरोरा ने भी लोगो की समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुऐ उनका समाधान किया।
विधायक बोले समय समय पर उनके कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमे बड़ी संख्या में लोग समस्या लेकर आते है निश्चित रूप से जन सेवा ही हमारा मूल मंत्र है जिसको प्राथमिकता पर लेते हुऐ सभी की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाता है।वही विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से विधानसभा रुद्रपुर क्षेत्र के 60 लोगो को आर्थिक साहयता चैक बाटे।विधायक शिव अरोरा बोले समय समय पर उनके द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब निर्धन लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे जाते रहे है, इसी क्रम में एक बार फिर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर मुख्यमंत्री राहत कोष से कन्या विवाह व बीमारी इलाज हेतु निर्धन लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे,जिसमें चैक पाने वालों में खेड़ा, कृष्णा कॉलोनी, शिव नगर, भूरारानी, इंद्रा बंगाली कॉलोनी, प्रीत बिहार, रम्पुरा, सम्पतपुर, बिंदु खेड़ा,दूधियानगर,जाफरपुर, बागवाला, जगतपुरा, आदर्श कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुऐ।विधायक शिव अरोरा बोले किसी गरीब के लिये उसकी बीमारी के इलाज व कन्या विवाह में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिल जाना उसके लिये काफ़ी मददगार साबित होता है हमारा प्रयास है रुद्रपुर विधानसभा में हर जरूरतमंद को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता का लाभ मिले जिससे आर्थिक संकट के समय सरकार द्वारा दी गई राशि का लाभ उसको मिल सके।इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार साह, राधेश शर्मा, पार्षद निमित्त शर्मा, पवन राणा, राजेंद्र राठौर, एमपी मौर्य, कैलाश राठौर, बीनू कुमार, सतनाम सिंह, महेंद्र आर्य, शालनी बोरा, रश्मि रस्तोगी, कमल पाल, मनोज मदान, राज कोली, मानवेन्द्र राय, माया श्रीवास्तव, चन्द्रसेन चंदा, संतोष पाल,दर्शन कोली, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, प्रदीप राठौर, डी के गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page