
काशीपुर:महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष अलका पाल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुरानीसब्जी मंडी स्थित, छोटे नीम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अलका पाल एवं उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि इंदिरा गांधी ने कई महत्वपूर्ण काम किए, जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण, 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय और बांग्ला देश का निर्माण, पहला परमाणु परीक्षण आदि शामिल हैं। उन्होंने “गरीबी हटाओ” जैसे नारे देकर और गरीबी उन्मूलन के लिए पंचवर्षीय योजनाएँ लागू कीं, जिससे देश के कृषि सुधारों में भी प्रगति हुई। इससे पूर्व उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गगन भेदी उदघोष के साथ इंदिरा गांधी अमर रहे_ कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों से वातावरण को गूंजमान किया। कार्यक्रम में सर्व श्री पूर्व महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एड. मनोज जोशी,एड. उमेश जोशी, एड.इंदर सिंह, एड.सौरभ शर्मा, ब्रह्मपाल, सुभाष पाल, एड.हरीश कुमार सिंह, टीका सिंह सैनी, इकबाल अदीब, गोपाल सैनी, रामकिशोर सैनी, अनिल शर्मा, प्रदीप जोशी,पार्षद अब्दुल कादिर, शाह आलम, सरफराज सैफी, मो. आरिफ सैफी, नौशाद सोनू,हनीफ गुड्डू, मो. सादिक, अब्दुल अजीज कुरैशी, डॉ. नासिर, मंसूर अली मंसूरी, अकरम बेग, गौरव चौधरी, शरीम सैफी, सदन इकबाल, महेंद्र बेदी, ताहिर खान, इरशाद चौधरी,इलियास महागीर, तौकीर अंसारी, अरशद मंसूरी, दिलशाद टिल्लू, अनिल सिंह,डॉ.अशफाक, जमील अहमद,परम सिद्धू, कुलदीप सिंह ऐरी, रियासत अली, एड. संदीप चतुर्वेदी, अजीता शर्मा, रंजना गुप्ता, सीमा अग्रवाल, अनीस अंसारी, कुमकुम सक्सेना, चंद्रभूषण डोभाल, सोनू नामधारी, संजीव शर्मा, गुल्लू महागिर, राकेश भगत, डॉ. करण पाल, शिवम उपाध्याय, सुंदरलाल पाल, साबिर एलाउंसर, सलमान सलमानी, नौशाद उस्मानी, ललित मोहन रावत, हरदासी लाल, संजय बोरा, धर्मवीर सिंह, अंकित यादव, फैजान अंसारी, मो रिजवान, एड. बटला, मनजीत सिंह आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।










