
सितारगंज कृषि अनाज मंडी स्थित वरिष्ठ विपणन अधिकारी कार्यालय में उस समय अचानक अफरा तफरी मच गयी जब दो लोगो नें धान तौल कराने को लेकर वरिष्ठ विपणन अधिकारी विनय चौधरी पर इसी को लेकर बात बढ़ गई हाथापाई करते हुए जानलेवा हमला कर दिया, हमला देख अन्य किसानों नें बीच बचाव कराया, लेकिन बात नहीं बन पाई तत्काल वहां मौजूद किसन वरिष्ठ विपणन अधिकारी को उपचार के लिए जिला उप चिकित्सालय सितारगंज लाये डॉक्टरों की जांच में हमले में वरिष्ठ विपणन अधिकारी विनय चौधरी के मुंह से ब्लड और हाथ में फैक्चर आया है और अन्य गुम चोटे भी आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही राइस मिल एसोसिएशन नें भी एसडीएम और कोतवाल से मुलाकात कर हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है वहीं वरिष्ठ वितरण अधिकारी विनय चौधरी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि जबरन धान तौल को लेकर मेरे साथ जानलेवा हमला किया गया है उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है दरअसल बता दें कि धान तौल के पोर्टल बंद हो गए थे आज ही सरकार के द्वारा धान तौल कों बढ़ाया गया है। कुछ किसान विनय चौधरी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे।










