Spread the love

राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 23 वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन

चमोली। राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में 23 वें वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य एवं मुख्य अतिथि एवं कनिष्ठ प्रमुख थराली श्री राजेश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलने एवं नशामुक्त अभियान की शपथ ग्रहण की, उसके बाद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते हुए 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दर्शन सिंह प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय, सुभाष कुमार तृतीय एवं बालिका वर्ग में दीपा प्रथम, नंदी द्वितीय, ऋतु तृतीय। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में योगेश कुमार प्रथम, रोशन साह द्वितीय, गौरव जोशी तृतीय एवं बालिक वर्ग में साक्षी प्रथम, नंदी द्वितीय, ऋतु तृतीय। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोशन शाह द्वितीय, योगेश कुमार तृतीय एवं बालिका वर्ग में नंदी प्रथम, दीपा द्वितीय, साक्षी तृतीय। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोशन साह द्वितीय, गौरव जोशी तृतीय एवं बालिका वर्ग में नंदी प्रथम, साक्षी द्वितीय, भावना तृतीय। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल प्रथम, प्रतीक सती द्वितीय, तृतीय अंकित एवं बालिका वर्ग में नंदी प्रथम, साक्षी द्वितीय, दीपा तृतीय। लंबी कूद प्रतियोगिता बालक वर्ग में राहुल प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, कुलदीप सिंह तृतीय एवं बालिका वर्ग में नंदी प्रथम, कामिनी द्वितीय, प्राची तृतीय। गोला फेक प्रतियोगिता बालक वर्ग में सौरभ सिंह प्रथम, गौरव जोशी द्वितीय, अभिषेक तृतीय एवं बालिका वर्ग में भावना प्रथम, साक्षी द्वितीय, रेणुका तृतीय। भाला फेक प्रतियोगिता बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोशन गड़िया द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय। चक्का फेक प्रतियोगिता बालक वर्ग में राहुल प्रथम, रोशन गड़िया द्वितीय, अभिषेक तृतीय एवं बालिका वर्ग में भावना प्रथम, साक्षी द्वितीय और दीपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का संचालन क्रीड़ा प्रभारी रजनीश कुमार और डॉ. ललित जोशी ने संयुक्त रूप से किया। समापन समारोह में सह-प्रभारी डॉ. खेमकरण सोमन ने अतिथि, खिलाड़ियों और आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. नीतू पाण्डे, डॉ. शंकर राम, डॉ. सुधा राना, अनुज कुमार, मनोज कुमार, मोहित उप्रेती, डॉ. निशा ढौंडियाल, रजनी नेगी, डॉ. जमशेद अंसारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थान सिंह, नीतीश कुमार, महिपाल सिंह, गुड्डू सिंह, दीपा रावत, हुकम सिंह रावत, शंभू प्रसाद चमोली, छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा सती, नंदू, सौरभ, राहुल नेगी, रूपा, मनमोहन, प्रियंका, बबीता, सपना, शुभम चौहान और आशुतोष दानू उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page