Spread the love

सितारगंज के निकट मैनाझुंडी ग्राम में श्मशान घाट की भूमि को लेकर ग्राम वासीयों में रोष देखा गया ग्राम प्रधान मैनाझुंडी अमनदीप कौर ने अपने माध्यम से एक पत्र उप जिला अधिकारी सितारगंज को दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि हमारे ग्राम में श्मशान घाट की भूमि कम प्रतीत होती है इसलिए श्मशान घाट की भूमि की जांच की जाए जिससे पता लग सके कि शमशान घाट की कितनी भूमि है इस मौके पर महेंद्र सिंह बलजीत सिंह बच्चन सिंह पाल सिंह कुलदीप सिंह मंगल सिंह लवजीत सिंह चरण सिंह मनजीत सिंह राजेश जसवंत सिंह मंगल सिंह विष्णु आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page