
सितारगंज आई टीआई कॉलेज में रखी गई एक विशेष मीटिंग जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा इस मौके पर आईटीआई कॉलेज के समस्त स्टूडेंट एवं टीचर्स मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आज की यह मीटिंग साइबर को लेकर के की जा रही है जैसा कि देखा जा रहा है साइबर के माध्यम से देश के अंदर एक से एक बड़े क्राइम हो रहे हैं गरीब व्यक्तियों को ठगा जा रहा है इसी से संबंधित आई टीआई कॉलेज के बच्चों को जानकारी दी जा रही है कि आप भी दूसरों की मदद करें और साइबर क्राइम होने से बचाएं और बचै तो वही उपस्थित वाइस चेयरमैन सेतु आयोग से राज शेखर ने बताया कि आई टीआई कॉलेज के स्टूडेंटों को देखते हुए साइबर से संबंधित एक प्रोजेक्ट सितारगंज में भी लगाने की तैयारी चल रही है जिससे साइबर का कोर्स करने वाले बच्चों को जोब मिल सके और अपने करियर को बेहतर बना सके आगे इस तरह की जानकारी समस्त आई टीआई कॉलेजों में दी जाएगी जिससे साइबर से होने वाले क्राइम से बचा जा सके इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिलाअध्यक्ष कमल जिंदल ,सभासद शिवपाल चौहान,सभासद रवि रस्तोगी, सभासद सतीश उपाध्याय ,दीपक गुप्ता वाइस चेयरमैन सेतु आयोग राजशेखर जोशी ,डायरेक्टर डी एस डी ई संजय कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर सी एस आर सिस्को तरुण एंथोनी ,सेतु आयोग एडवाइजर हनुमंत रावत ,डोमेन लीड सेतु आयोग लव भारद्वाज ,कुमायूं मंडल संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे










