Spread the love

सितारगंज आई टीआई कॉलेज में रखी गई एक विशेष मीटिंग जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा इस मौके पर आईटीआई कॉलेज के समस्त स्टूडेंट एवं टीचर्स मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आज की यह मीटिंग साइबर को लेकर के की जा रही है जैसा कि देखा जा रहा है साइबर के माध्यम से देश के अंदर एक से एक बड़े क्राइम हो रहे हैं गरीब व्यक्तियों को ठगा जा रहा है इसी से संबंधित आई टीआई कॉलेज के बच्चों को जानकारी दी जा रही है कि आप भी दूसरों की मदद करें और साइबर क्राइम होने से बचाएं और बचै तो वही उपस्थित वाइस चेयरमैन सेतु आयोग से राज शेखर ने बताया कि आई टीआई कॉलेज के स्टूडेंटों को देखते हुए साइबर से संबंधित एक प्रोजेक्ट सितारगंज में भी लगाने की तैयारी चल रही है जिससे साइबर का कोर्स करने वाले बच्चों को जोब मिल सके और अपने करियर को बेहतर बना सके आगे इस तरह की जानकारी समस्त आई टीआई कॉलेजों में दी जाएगी जिससे साइबर से होने वाले क्राइम से बचा जा सके इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिलाअध्यक्ष कमल जिंदल ,सभासद शिवपाल चौहान,सभासद रवि रस्तोगी, सभासद सतीश उपाध्याय ,दीपक गुप्ता वाइस चेयरमैन सेतु आयोग राजशेखर जोशी ,डायरेक्टर डी एस डी ई संजय कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर सी एस आर सिस्को तरुण एंथोनी ,सेतु आयोग एडवाइजर हनुमंत रावत ,डोमेन लीड सेतु आयोग लव भारद्वाज ,कुमायूं मंडल संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे

You cannot copy content of this page