
गदरपुर । थाना दिवस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सामने आपराधिक मामलों की जांच और नशे के धंधे पर अंकुश लगाने की मांग प्रमुखता से उठी गदरपुर थाना परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नौ निवासी नफीस अहमद ने अपनी पुत्री तस्लीम जहां की हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच और नातिन के भरण पोषण की मांग उठाई । वहीं कई समाज सेवी जागरूक नागरिकों द्वारा नशे के धंधे पर अंकुश लगाने की मांग उठाई गई ,वहीं विभिन्न नहरों की सफाई और बाजार में मुख्य बाजार में नालियों से अतिक्रमण हटाने और स्कूलों के पास से मनचलों पर अंकुश लगाने की मांग की गई । इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने यातायात व्यवस्था में सुधार लाए जाने की मांग रखी । इस दौरान विकास तनेजा, ओमप्रकाश गरीबदास, तैय्यब अली, हर्षपाल सिंह, मुकेश पाल, शुभम बत्रा, सुरेश कंबोज ,दीपक बेहड़, सचिन गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह के अलावा एसपी क्राइम निहारिका तोमर ,एसपी स्वप्न किशोर सिंह,सीओ विभव सैनी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।










