
गदरपुर । धन-धन बाबा बुड्ढा जी के पवित्र स्थान नवाब नगर लेबड़ा, तहसील बाजपुर, उधम सिंह नगर के गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे श्री रमदास श्री अमृतसर के बाबा भगवत भजन सिंह द्वारा आयोजित किए गए रविवारीय गुरमत समागम में संगत को आशीर्वाद के वचन कहे उन्होंने सभी संगत से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी के अनुसार जीवन जीने तथा अपनी मातृभाषा गुरमुखी पंजाबी के साथ जुड़कर नित्य प्रति गुरबाणी का पाठ करने की अपील की। बाबा जी द्वारा जाप करवाए गए मूल मंत्र एवं गुरबाणी शब्दों को संगत द्वारा दोहराया गया । उनके साथ पहुंचे रागी भाई वीर सिंह एवं रतन सिंह ने गुरबाणी कीर्तन एवं इतिहास के पक्ष की व्याख्या करते हुए अपनी हाजिरी लगवाई। वहीं कथा वाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरु नानक देव जी एवं गुरु तेग बहादुर जी की वाणी एवं इतिहास का वर्णन करके अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान भारी संख्या में संगत ने दीवान में हाजिरी भरकर अरदास में शामिल होते हुए गुरु का लंगर प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम के समापन पर बाबा बलजीत सिंह ने सारी संगत का धन्यवाद करते हुए प्रत्येक पूर्णमासी एवं रविवार को आयोजित किये जा रहे समागम में पहुंचने का आह्वान किया.











