Spread the love

सितारगंज कोतवाली में कई वर्षों के बाद थाना दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। थाना सितारगंज में आज पूरे दिन थाना दिवस मनाया गया, थाना दिवस पर थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा नें लगभग अलग-अलग समय पर समस्याएं सुनी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया,15 दिन पूर्व ही कोतवाल सुंदरम शर्मा ने कोतवाली का पदभार संभाला है। थाना दिवस पर ग्राम चौकीदारों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की ग्राम चौकीदारों को नशे का कारोबार करने बालो के खिलाफ सख्त आदेश दिए गए हैं ग्राम सभा में क्राइम से संबंधित किसी भी प्रकार की गतविधियां होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के भी आदेश दिए। कुमाऊं आईजी रिद्धि अग्रवाल के निर्देश पर थाना दिवस समस्याएं सुन मौके पर ही निस्तारण किया गया है जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में नशे के खिलाफ और जाम से जूझ रहे शहरी क्षेत्र को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने जैसे तमाम मुद्दे बैठक में छाए रहे। कोतवाल सुंदरम शर्मा ने शहर में बिना सत्यापन से रह रहे लोगों को सलाह देते हुए सत्यापन करने की अपील की और साथ ही पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि सत्यापन ना कराने पर मकान मालिक का चालान सुनिश्चित किया जाए।

You cannot copy content of this page