Spread the love

रूद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर चल रहा धरना रविवार को महापौर विकास शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। महापौर ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराया जाएगा।

विदित हो कि महाविद्यालय में सेमेस्टर विषयों में हुई त्रुटियों को संशोधित करने में आ रही दिक्कतों और महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट के नेतृत्व में छात्र बीते दो दिनों से परिसर में धरने पर बैठे थे। छात्रों का कहना था कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं से विषय चयन में त्रुटि हो गई है। वे अब इन विषयों को संशोधित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने मांग रखी कि ऑनलाइन संशोधन व्यवस्था उपलब्ध कराए, ताकि वे सही विषयों का चयन कर सकें।धरने के दूसरे दिन महापौर विकास शर्मा स्वयं महाविद्यालय पहुंचे और छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की समस्याओं और उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों ने महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग भी जोरदार तरीके से उठाई। उनका कहना था कि उधम सिंह नगर का यह सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के बावजूद यहां छात्रों को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पडता है। यदि इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिलता है, तो जिले के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।महापौर ने छात्रों की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से भेंट कर मामले को उठाएंगे और छात्रों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। महापौर के इस भरोसे के बाद छात्र नेताओं ने सर्वसम्मति से धरना समाप्त करने की घोषणा की।धरना स्थल पर इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष चेतन भट्ट, सचिव जसवंत सिंह, छात्र नेता सचिन गंगवार, पूर्व सचिव आशीष यादव, मोहम्मद असलम, पूर्व उपाध्यक्ष संजय दास, छात्र नेता रचित सिंह, वासु अभिषेक दास गुप्ता, अंजान आर्य, वासु, भास्कर नेगी, प्रेम, मोहम्मद असलम, दक्ष कालरा, मयंक, रोहित बोरा, सागर टम्टा सहित अनेक छात्र मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page