
आज 2महिला सहित एक पुरुष शराब तस्कर को किया अरेस्ट


आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी उ.सिं.न. महेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में दिनांक 15–11-2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 रुद्रपुर सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में ग्राम दुर्गा कॉलोनी भूरारानी के समीप 2 घरों में तलाशी ली गई तलाशी के दोनों दौरान घर से अवैध कच्ची शराब बरामद की गई जिसमेंअभियुक्ता 1= सुनीता W/O रामबाबू के घर से 84 पाउच धारिता 250ml कच्ची शराब बरामद किए गए व
2=सुनैना W/O उमेश साहनी के घर से 90 पाउच धारिता 250ml कच्ची शराब के बरामद किए गए ।
इसी क्रम में वार्ड नंबर 1 नई बस्ती फुलसूंगा स्थित घर में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अभियुक्त विनोद कुमार S/O गणेश के घर से 50 पाउच धारिता 500 Ml के बरामद किए गए।तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उक्त मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है । विकास रावत प्रधान आबकारी सिपाही,दीपक दुबे प्रधान आबकारी सिपाही,वीरेंद्र कुमारआबकारी सिपाही,राजेंद्र प्रसाद आबकारी सिपाही,मंजू आबकारी सिपाही आदि कर्मचारी टीम में उपस्थित रहे।










