Spread the love

विद्यार्थियों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन –

सितारगंज स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत हाउस-वार मार्च-पास्ट के साथ हुई, जिसमें न्यूटन,टेस्ला, आइंस्टीन और डार्विन हाउस के विद्यार्थियों ने अनुशासन और टीम स्पिरिट का प्रदर्शित किया।मार्च-पास्ट के बाद पंडित नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रीय गान गाया गया। इसके उपरांत विद्यालय के स्कूल प्रबंधक श्री पलविंदर सिंह औलख ने औपचारिक रूप से खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन के तुरंत बाद स्कूल स्पोर्ट्स कप्तान ने प्रबंधक जी के हाथों से प्राप्त टॉर्च जिगर को संपूर्ण मैदान में दौड़ाकर खेल भावना का संदेश दिया।

You cannot copy content of this page