
रुद्रपुर, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया अतिक्रमण पर हुए सख्त। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी परिसम्पत्तियों का स्वयं निरीक्षण करे व यदि कहीं अतिक्रमण है तो उसे चिन्हित कर अवगत कराएं,ताकि तत्काल अवैधअतिक्रमणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जसपुर से खटीमा तक अवैध अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में अपर जिलाधिकारीपंकज उपाध्याय,उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट एवं सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।










