

टनकपुर: राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में सत्र 2025-26 हेतु अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन किया गया, जिसमें सर्वस्वीकृति से बीए पंचम सेमेस्टर की गुरुप्रीत कौर को अध्यक्ष, बीए तृतीय सेमेस्टर की मुस्कान को उपाध्यक्ष, बीए तृतीय सेमेस्टर के अभिषेक को सचिव, बीए तृतीय सेमेस्टर की नंदिनी को उपसचिव, बीए तृतीय सेमेस्टर के कमल किशोर को उपाध्यक्ष, और बीए प्रथम सेमेस्टर के ध्रुव कुमार, बीए तृतीय सेमेस्टर के गुंजन जोशी एवं बीए पंचम सेमेस्टर की फ़ैजीन को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के शारीरिक-मानसिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं महाविद्यालय की प्रगति के लिए अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन, आवश्यक और प्रशंसनीय पहल है। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ० पूनम ने किया। इस अवसर पर ध्यान सिंह, सचिन प्रसाद, नवीन बिष्ट पुष्पा राणा, शिवम खर्कवाल, हिमांशु बिष्ट, सौरभ सिंह, आदित्य कुमार, निशा विश्वकर्मा और ओम कुमार आदि छात्र- छात्राएँ एवं महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।










