Spread the love


गदरपुर । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अन्तर्गत दिनेशपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित किए गए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा द्वारा महिला विकास सशक्तिकरण पर अपने विचार रखते हुए कहा गया कि महिलाएं आज राजनीतिक एवं सामाजिक सहित हर क्षेत्र में अपनी भूमिका मजबूती से निभा रही है और समाज के विकास में उनका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है । मुख्य अतिथि माननीय विधायक अरविंद पांडे ने आत्मनिर्भर भारत पर अपने विचार रखते हुए कहा आज का भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है । जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि आज आवश्यकता है मतभेद बुलाकर सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी लक्ष्य की ओर बढ़ें। विभिन्न महिला समूहों द्वारा भी स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के घरेलू एवं उपयोगी पदार्थों की बिक्री की गई । इस दौरान कार्यक्रम संयोजक महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, सहसंयोजक व पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू भुडडी,मंच संचालिका जिला महामंत्री चंद्रिका फौगाट,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया,ज्योति अरोड़ा,मनविंदर पांडे,रश्मि रस्तोगी,सीमा सरकार,राज दीपिका माथुर,राजबाला चौहान,पूनम ग्रोवर,कुलबीरी चौधरी,मानसी शर्मा,संतोष कश्यप,लक्ष्मी चौहान,रेनू विष्ट,उषा शर्मा,विजय अरोड़ा,हरलोक सिंह नामधारी,विपिन गुप्ता,राकेश भुड्डी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं ।

You cannot copy content of this page