
कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपने वार्षिक किसान संपर्क कार्यक्रम ‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के आठवें संस्करण के अंतर्गत बाजपुर में एक वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया।बैंक ऑफ़ बड़ौदा रुद्रपुर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अंजनी कुमार सिंगल ने बताया कि यह पखवाड़ा 03 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक देशभर में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश मल्होत्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा बरेली अंचल के अंचल प्रमुख श्री प्रतीक अग्निहोत्री, अन्य कार्यपालक, अग्रिम बैंक अधिकारियों, कृषि विशेषज्ञों एवं बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। किसानों को कृषि से संबंधित नवीन तकनीकों, सरकारी योजनाओं, जैविक खेती, सिंचाई पद्धतियों एवं बैंकिंग सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान 51 करोड़ रुपये के किसान ऋण स्वीकृति पत्र वितरण तथा उत्तराखंड की प्रसिद्ध छोलिया लोकनृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। मेले में विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से किसानों को बीज, उर्वरक, कृषि यंत्रों एवं ड्रिप सिंचाई प्रणाली की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल ज्ञानवर्धन होता है, बल्कि किसानों के बीच पारस्परिक संवाद एवं सहयोग की भावना भी सुदृढ़ होती है।मुख्य अतिथि श्री राजेश मल्होत्रा ने कहा कि कृषि केवल आजीविका का साधन नहीं बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ है। आधुनिक तकनीकों और योजनाओं को अपनाकर किसान अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा का यह आयोजन किसानों को जागरूक करने की सराहनीय पहल है।










