
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से अखिल भारतीय गणित मेले का आयोजन दिनांक 06 से 09 नवम्बर जालंधर पंजाब में हुआ।


उक्त प्रतियोगिता में देशभर की 11 क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज आदर्श कालोनी रूद्रपुर के 12वीं कक्षा के भैयाओं धर्मेन्द्र गंगवार, धीरेन्द्र गंगवार व अंषु तिवारी ने (किशोर वर्ग प्रश्न मंच) किया व अपनी प्रतिभा के बल पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम सम्पूर्ण भारत में रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से विजेता भैयाओं व संरक्षक आचार्य तेज प्रकाष शर्मा जी व जयवीर सिंह जी को बधाई व शुभकामनाओं सहित नगद पुरस्कार राशि भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज अग्रवाल जी द्वारा पुरस्कार एवं चेक प्रदान करते हुए भैयाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी व संयोजक आचार्यों सहित सभी आचार्य परिवार का आभार प्रकट किया गया








