Spread the love

एसडीएम,तहसीलदार,सीओ,एस ओ सहित भारी पुलिस बल रहा तैनात
तालाब का किया जाएगा सफाई करवाकर सौंदर्य करण
गदरपुर । ग्राम सकैनिया में सरकारी भूमि पर स्थित तालाब की भूमि पर किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण पर पीला पंजा चलने से लोगों में रोष फैल गया। भारी संख्या में पुलिस तैनात होने की वजह से अतिक्रमणकारियों ने विरोध नहीं किया । प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया सोमवार को एसडीएम ऋचा सिंह ,तहसीलदार लीना चंद्रा,सीओ विभव सैनी, गदरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक पुलिस फोर्स लेकर सकैनिया पहुंचे उन्होंने राजकीय श्रेणी 6 (1) पर स्थित तालाब की भूमि पर किए गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त करवा दिया। उल्लेखनीय हो पूर्व प्रधान सतनाम चंद कंबोज ने हाई कोर्ट में अतिक्रमण हटाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया कि तालाब कई वर्षों से सफाई न होने हो पाने के कारण बड़ी-बड़ी घास एवं गाद से भरा पड़ा था, तालाब के खतौनी में दर्ज क्षेत्रफल 0.2900 हेक्टेयर पर दो दुकानों का अवैध अतिक्रमण भी पाया गया प्रशासन के नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने जब कोई साक्ष्य नहीं उपलब्ध कराया तो प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ जेसीबी से चिन्हित अतिक्रमण को हटवा दिया । प्रशासन के अनुसार तालाब की सफाई करवाकर सौंदर्य करण कराया जाएगा और प्रकाश की भी व्यवस्था कराई जाएगी वहां पर एबीडीओ कुंदन सिंह विष्ट ,लेखपाल हरजीत सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पूनम पनेरु आदि सहित भारी पुलिस बल तैनात रहे।

You missed

You cannot copy content of this page