
गदरपुर । 17 वें राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन के अवसर पर, सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री प्रफुल्ल पंत एवं पूर्व कुलपति, गोविन्दवल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय डॉ बी एस बिष्ट के द्वारा नेत्रदान केंद्र के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एल एम उप्रेती जी एवं नोडल ऑफिसर डॉ डी के भट्ट ( हड्डी रोग विशेषज्ञ) को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष नहीं अपितु नेत्रदान के क्षेत्र में कार्यरत सभी समाज सेवकों के कार्य का है।
यह सम्मान इस बात का भी द्योतक है कि नेत्रदान के कार्यों की गूंज समाज के भाषाविद विद्वानों तक पहुंच चुकी है,जो आने वाले समय में नेत्रदान के कार्य को और नई ऊंचाई तक ले जाएगी।










