
सितारगंज में गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में संगत मौजूद रही नगर कीर्तन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए नगर कीर्तन मुख्य चौक पर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा शुरू हुआ है कीर्तन मुख्य चौक से तिरंगा चौक से होते हुए महाराणा प्रताप चौक और उसके बाद खटीमा मुख्य बाजार से होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा पर कीर्तन का समापन होगा। तो वही उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया कि हम हर वर्ष गुरु नानक साहिब का जन्मोत्सवके बड़े ही हरसो के साथ मनाते हैं और इस मौके पर सितारगंज व अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु संगत में मौजूद रहे इस मौके पर सिख महिलाओं को हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते हुए देखा गया प्रसाद का वितरण करते हुए नगर कीर्तन सितारगंज के मुख्य मार्ग से होता हुआ सिख सभा गुरुद्वार इस मौके पर संगत के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाई गए थेजिस पर प्रसाद के रूप में खाने की सामग्रियां भी उपलब्ध कराई गई गढ़ का खेलते हुए सिख समुदाय के लोगों ने सितारगंज में धमाल मचा दिया जिसे क्षेत्रवासी बड़े ही चहा देखा के साथ देख रहे थे इस मौके पर सरताज अहमद हरपाल सिंह शमशेर सिंह करण जंग आदि मौजूद रहे।










