Spread the love

मंगलवार 04 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी काशीपुर होटल अनन्या में शहरी विकास सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम स्थल अनन्या होटल में तैयारियों का जायजा लिया और बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी मंगलवार से प्रातः9:45 बजे शहरी विकास सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। उसके उपरांत मोबाइल डिजिटल एजुकेशन वाहन व नगर निगम काशीपुर की 14 नई कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।इस अवसर पर मेयर दीपक बाली, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एम एन ए रविन्द्र बिष्ट, एसडीएम अभय प्रताप सिंह,जिला समाज अधिकारी अमन अनिरुद्ध,सभी निकायों के अधिशाषी अधिकारी आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page