
नानकमत्ता कृषि मंडी में किसानों की धान तौल ना होने की शिकायत पर किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह नें अचानक मंडी में लगे यूसीएफ के धान क्रय केंद्रों पर छापेमारी की,इस दौरान केंद्र संचालक नदारद मिले। सूचना मिलते ही यूसीएफ प्रबंधक त्रिलोचन पाठक मौके पर पहुंचे और बंद पड़ा यूसीएफ का धान केंद्रों को खुलवाया जिसके बाद धान तौल शुरू हुई। किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि सरकार हमारी है कुछ दलाल और राइस मिलर्स सरकार की पॉलिसी के खिलाफ काम कर रहे हैं उन्होंने मंडी से धान खरीद की लिस्ट लेकर मीडिया को दिखाई उन्होंने कहा 2 लाख से अधिक कुंटल धान नानकमत्ता मंडी में खरीदा जा चुका है उन्होंने भ्रष्टाचार की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री से पत्राचार कर जांच करने की बात कही है। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि नानकमत्ता क्षेत्र के 39 सेंट्रो का पोर्टल समाप्त हो गया है लेकिन अभी किसान का 40% धान खेत या उसके घर पर है उन्होंने मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से निवेदन किया है कि पोर्टल को बढ़ाया जाए हम सभी किसान भाइयों का धान लेने को तैयार है उन्होंने कहा खटीमा नानकमत्ता सितारगंज यह उपजाऊ मंडियां है हंड्रेड परसेंट किसान का माल खरीदेंगी।










                        
              