
सितारगंज में निकली गई बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा सितारगंज से कुछ भक्तों ने बरुआ बाग के लिए बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली जो की सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर से बरुआ बाग पहुंची वहीं उपस्थित एक भक्त ने बताया कि एक निशान यात्रा सितारगंज के महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट से चलकर सितारगंज के मुख्य मार्ग से होते हुए सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंची जहां निशान यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया गया निशान यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे हाथों में ध्वज पताका लिए हुए शहर के अंदर यह निशान यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही जय खाटू श्याम जय बाबा खाटू श्याम के नारों से सितारगंज भक्ति में हो गया साथ ही भक्तों ने बताया कि आज बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में सितारगंज के श्री सनातन धर्म मंदिर में आज रात्रि में बाबा खाटू श्याम का जागरण भी किया जाएगा जिसमें क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित रहेगी इस मौके पर विकास मित्तल महेश मित्तल मुकेश गोयल टीटू गोयल मोहित जिंदल सुशील जैन दीपक गोल्डी अनिल पटवारी नितिन अग्रवाल जितेंद्र गर्ग बजरंगी गुप्ता अनिल सिंघल आदि मौजूद रहे।












