
गदरपुर । लौह पुरुष एवं देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया । रन फॉर यूनिटी श्री दुर्गा धर्म कांटा से मुख्य मार्ग होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज वार्ड नंबर 4 पहुंची रन फार यूनिटी में लगभग आधा दर्जन स्कूली बच्चों द्वारा लगभग 400 की संख्या में प्रतिभाग किया गया तत्पश्चात बच्चों को राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचने पर सूक्ष्म जलपान करवाया गया। इस मौके पर एसडीएम रिचा सिंह ,तहसीलदार लीना चंद्रा, पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर, अधिशासी अधिकारी कैलाश चंद्र पटवाल, भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, ब्लॉक प्रमुख प्रीत ज्योति ग्रोवर, एस ओ संजय पाठक, छात्र संघ अध्यक्ष सौम्या वर्मा,डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर के अलावा स्कूलों की शिक्षक गण एवं बच्चों सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।











