
नानकमत्ता,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार नशा बेचने वाले अपराधियों के बिरुद्व चलाये जा रहें अभियान के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्देशन में चैकिंग के दौरान थाना नानकमत्ता पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.10.025 को अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जोगीठेर नगला प्रतापपुर नंबर उम्र 45 वर्ष के कब्जे से सुंदर नगर मुख्य हाइवे से करीब 500 मीटर की दूरी आनंद नगर रोड में पोल्टीफार्म के पास नामकमत्ता से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में 12.87 ग्राम स्मैक / हैरोइन शुद्व वजन 12.40 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया ।अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर थाना नानकमत्ता में मु0FIRNO-198/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
अभियुकत महेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अन्य नशा बेचने वालों के नाम बताएं हैं जिनके विरुद्ध शीघ्र ही कड़ी कार्यवाही की जाएगी।गिरफ्तारी टीम में उ0 नि0 राजेंद्र कुमार पंत चौकी प्रभारी प्रतापपुर,कानि0674 राजकुवर बोरा,कानि01178 गिरीश चंद्रआदि मौजूद रहे।










