
खबर पड़ताल
सितारगंज अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली सितारगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को ग्राम गोठा निवासी जोगेन्द्र कुमार की मोटरसाइकिल(यू.के.06-यू-1281) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज से चोरी हो गई थी। मामले में वादी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा मैनुअल सर्विलांस के माध्यम से सुराग जुटाए। इस दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर 29 अक्टूबर की रात पुलिस ने खटीमा हाईवे के पास से आरोपी गौतम सिंह कुँवर (23 वर्ष) पुत्र स्व. सुरेश सिंह कुँवर, निवासी ग्राम कल्याणपुर सिसौना, कोतवाली सितारगंज को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने नानकमत्ता क्षेत्र से एक अन्य बाइक चोरी करने की बात कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरी मोटरसाइकिल (यू.के.06-ए एल-4107) भी झाड़ियों से बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) एवं 35/106 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।
इस सफलता के पीछे उपनिरीक्षक राकेश रौकली, कांस्टेबल चन्द्र प्रकाश, गिरी आनन्द और तरूण चौधरी की मेहनत रही। कोतवाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय जनता और उच्चाधिकारियों ने सराहना की है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।










