
गदरपुर। विगत दो दिन पूर्व रामपुर में मुरसैना लिंक रोड पर हुई एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार ग्राम लखनऊ निवासी नक्शे अली (मियाँ) की पत्नी भूरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि नक्शे अली और उनके छोटे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नक्शे अली अपनी पत्नी भूरी और बेटे के साथ बाइक से रामपुर रोड स्थित वानी मैरिज हॉल जा रहे थे। मुरसैना रोड पर पहुँचते ही एक बोलेरो ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि भूरी सड़क के दूसरे छोर पर जा गिरीं और उनकी साँसें थम गईं।
मानवता को शर्मसार करता चालक मौके से फरार हो गया
हादसे के तुरंत बाद, क्रूरता की हद पार करते हुए बोलेरो चालक तेज गति से वाहन भगाकर मौके से भाग गया,जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत अजीम नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका भूरी के शव को कब्जे में लिया,पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में भूरी को मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस दर्दनाक घटना से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है, हर आँख नम है। गमगीन माहौल में परिजनों ने बताया कि मृतक भूरी को ग्राम लखनऊ के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक (दफन) किया गया । पुलिस ने फरार बोलेरो चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।










