
सितारगंज की गौशाला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व इसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षअजय मौर्या एवं जिलाध्यक्ष कमल जिंदल रहे, गोपाष्टमी इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने पहली बार गाए चराना शुरू किया था यह दिन भगवान कृष्ण के बाल लीलाओं और गौ सेवा के प्रति उनके समर्पण और समर्पित है इस अवसर पर गांय की पूजा की जाती है उन्हें गौ माता के रूप में सम्मान दिया जाता है क्योंकि उन्हें पवित्र माना जाता है।











