
काशीपुर -गौ अष्टमी के पावन अवसर पर
आज हमारी कसौली गौशाला में अत्यंत भव्य सजावट की गई है।
पूजा-अर्चना के बाद गौमाता से प्राप्त पवित्र दूध ने पूरे परिसर को दिव्यता और शांति से भर दिया है।


गौमाता की सेवा ही सच्ची देशसेवा है।
वर्तमान समय में अनेक स्थानों पर गौमाता प्लास्टिक और गंदगी खा रही हैं, जो अत्यंत पीड़ादायक है।
हम सभी सजग रहें और उन्हें स्वच्छ, पौष्टिक व सात्त्विक आहार प्रदान करें,ताकि वही गौमाता हमें और हमारे परिवार को शुद्ध, अमृत समान दूध से पोषण दे सके। यदि कहीं कोई पीड़ित या बीमार गौमाता दिखे, तो कृपया हमें सूचित करें।
हमारी संस्था ISAAS (India) एवं हमारी गौ सेवा एम्बुलेंस सदैव तत्पर है —उस मां को अपनाने और उसकी सेवा-संरक्षण के लिए।








