
सितारगंज के अलग-अलग क्षेत्रो में छठ माता की पूजा की गई इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं नदी के किनारे उपस्थित रही मुख्य रूप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि कहा जाता है कि छठ मैया सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं तो हम भी छठ माता से कहना चाहते हैं कि सबका भला हो समस्त क्षेत्र वासियों का भला हो वही उपस्थित कुछ महिलाओं ने बताया कि यह छठ माता का व्रत होता है अगर किसी महिला की मन्नत पूरी होती है तो वह तीन दिन तक बगैर अन्न जल के व्रत रखती है और तीसरे दिन सूर्य भगवान को अर्घ देने के बाद भोजन या जल ग्रहण करती है और हमारी आस्था छठ माता के व्रत में पूरी है छठ माता हम सभी महिलाओं का भला करती हैं इस व्रत के रखने से पति की आयु लंबी होती है व निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और यह व्रत साल में एक बार आता है इसलिए हम पूर्ण भक्ति भावना के साथ इस व्रत को रखते हैं











