Spread the love

तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद – एसएच हॉस्पिटल सितारगंज से चोरी हुई थी बाइकें, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुली कई वारदातों की परतें।

सितारगंज: कोतवाली सितारगंज पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए बाइक चोरी की श्रृंखलाबद्ध घटनाओं का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोरों बॉबी सक्सेना पुत्र लेखराज सक्सेना एवं गौरव कश्यप पुत्र मुकेश कश्यप, दोनों निवासी वार्ड नं. 06 केशव नगर, सितारगंज (जिला ऊधम सिंह नगर) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये वाहन सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र से चोरी किए गए थे।जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को एस.एस. हॉस्पिटल, सितारगंज परिसर से अज्ञात चोरों ने दो मोटरसाइकिलें – यू.के.06 ए एन 4244 एवं यू.के.06 एफ 3582 चोरी कर ली थीं। दोनों मामलों में पीड़ितों राजेन्द्र पाल और संजय विश्वास द्वारा दी गई ई- एफआईआर पर एफआईआर संख्या 356/2025 एवं 362/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने तत्काल खुलासे के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मैनुअल सर्विलांस चलाई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार की गई गहन छानबीन के बाद पुलिस ने 26/27 अक्टूबर की रात धानचौड़ा से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल यू.के.06 ए एन 4244 के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में दोनों ने सितारगंज व नानकमत्ता से अन्य दो मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की, जिनमें से एक एफआईआर स.-362/2025 से संबंधित बाइक यू.के. 06एल-3582 और दूसरी थाना नानकमत्ता में दर्ज एफआईआर स.-192/2025 से संबंधित बाइक यू. के. 06 ए एन-1282 को पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मैनाझुण्डी श्मशान घाट के पीछे झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया।इस सफलता के पीछे उ.नि. पंकज कुमार चौकी प्रभारी सरकड़ा, अ.उ.नि. अमित कुमार, अ.उ.नि. राकेश सिंह रौंकली, हे.का.दिवान राम,का.चन्द्र प्रकाश, का.अशोक बोरा, का.किरण मेहता, का.जितेन्द्र नेगी एवं का.विजय कुमार की विशेष भूमिका रही।कोतवाली सितारगंज पुलिस की इस त्वरित और कुशल कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है।

You cannot copy content of this page