Spread the love

किच्छा- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम के साथ क्षेत्र के ग्राम नजीबाबाद धोराडाम के सभी छठ पूजा घाट, रामनगर, भमरोला, फूलसूंगी, फुलसूंगा, गंगापुर समेत विभिन्न छठ पूजा घाटों का भ्रमण कर व्रती माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद लिया और सभी को छठ पूजा की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने घाटों पर की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए।पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है, जो प्रकृति, सूर्य उपासना और आस्था के प्रति समर्पण का संदेश देती है। इस पर्व में व्रती माताओं की निष्ठा और संयम हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। छठ महापर्व हमें जीवन में पवित्रता, अनुशासन और श्रद्धा का महत्व सिखाता है। यह पर्व सामाजिक एकता और सामूहिक आस्था का जीवंत उदाहरण है।आज क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर व्रती माताओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और भक्ति का वातावरण देखने को मिला।इस दौरान पार्षद पवन राना, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित सिंह, ग्राम प्रधान जीयाउल रहमान, राहुल कुमार, अजय साहनी, सुनील कुमार, मनोज ठाकुर, अविनाश चौधरी, मनोज कुमार, प्रियंका कुमारी, संजीव पांडे, ऋषिकेश सिंह, प्रताप सिंह, मनीष पांडे, रामू चतुर्वेदी, पंकज पांडे समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे

You cannot copy content of this page