Spread the love


खबर पड़ताल

रुद्रपुर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मौजूदा दौर में नाबालिग युवाओं के हाथ में लहराते अवैध हथियार चिंता का विषय बन गये है,यह नाबालिग अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं,, जिससे शहर में दहशत का माहौल पैदा हो गया है, ऐसे नहीं हैं कि पुलिस प्रशासन इन अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले से निपट नहीं रही है बल्कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसके बावजूद भी इन नाबालिग मासूम युवाओं के हाथों में लहराते अवैध हथियार पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन नाबालिगों को इन अवैध हथियारों की सप्लाई करने के पीछे कौन है और यह अवैध हथियार आ कहा से रहें हैं, बता दें कि पिछले महीनों में ऐसी बहुत सी वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है जिनमें यह नाबालिग युवक खुले आम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पुलिस प्रशासन इन वीडियो का संज्ञान नहीं लिया होगा बल्कि जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्वयं इन वीडियो का संज्ञान लेते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, रुद्रपुर में मामूली कहासुनी में हथियार निकालना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि हल्की फुल्की कहासुनी में अवैध हथियार निकलने का चलन आम हो गया है,हाल ही में पुलिस ने ऐसे बहुत से शातिर दिमाग युवाओं को सलाखों के पीछे भेजा है जो अवैध हथियारों के दम पर खुद को साबित करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सवाल यह है कि इन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई करने के पीछे कौन है और वो यह अवैध हथियार कहा से लाकर इन युवाओं को थमा रहे हैं यह जांच का विषय है बहरहाल आलम यह है कि रुद्रपुर में मामूली कहासुनी में अवैध हथियार निकालना अब दस्तूर बनता जा रहा है,ऐसी स्थिति में जनपद पुलिस को अपनी जांच का दायरा बढ़ाना होगा ताकि अवैध हथियारों के तस्करों के सप्लायर के चेहरे से नकाब उतर सके।

You cannot copy content of this page